पुलिस निरीक्षक एवं दलाल 50 हज़ार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Police  निरीक्षक एवं दलाल 50 हज़ार रूपये की रिश्वत लेते Arrested

जयपुर, 2 अक्टूबर (Crimes Of India News) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) की जयपुर ग्रामीण टीम ने गुरूवार को कार्रवाई करते हुए Police थाना फुलेरा के Police निरीक्षक चंद्र प्रकाश यादव और उसके दलाल हैप्पी माथुर को पचास हज़ार रूपये की रिश्वत लेते Arrested किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त Police महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी जयपुर ग्रामीण को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके भाई को Cyber Crime की शिकायत में Arrested नहीं करने एवं मामला रफा दफा करने के लिए फुलेरा थानाधिकारी चंद्र प्रकाश यादव अपने दलाल हैप्पी माथुर के माध्यम से 70 हज़ार रूपये की मांग कर रहा है।

जिस पर एसीबी जयपुर ग्रामीण के अतिरिक्त Police अधीक्षक सुनील कुमार सिहाग के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए Police निरीक्षक चंद्र प्रकाश यादव और उसके दलाल हैप्पी माथुर को 50 हज़ार रूपये की रिश्वत लेते Arrested किया गया है। उल्लेखनीय है कि आरोपित दलाल हैप्पी माथुर द्वारा 20 हज़ार रूपये रिश्वत के रूप में पूर्व में ही वसूल कर लिये थे।

—————

(Crimes Of India)

Related posts:

CRIMEsofindia.com/senior-bank-manager-accused-in-embezzlement-case-of-rs-3-70-crore-sent-to-judicial-custody/"class="relpost-block-single" >

3.70 करोड़ के गबन मामले में आरोपी सीनियर बैंक मैनेजर न्यायिक हिरासत में भेजा

हरदोई: युवक का शव खेत में मिला, जांच में जुटी Police

कमरे में फंदे से लटका मिला प्रतियोगी छात्र का शव

Leave a Comment

Read Next