शादी के नाम और ठगी मामले में पुलिस खंगाल रही आरोपियों के खाते और ट्रांजेक्शन

धर्मशाला, 19 नवंबर (Crimes Of India) । जिला कांगड़ा में सामने आए शादी के नाम पर ठगी मामले की Police गहनता से जांच कर रही है। मामले में अब तक Arrested पांच आरोपियों के खातों व कॉल डिटेल को खंगाला जा रहा है। Police यह पता करने का प्रयास कर रही है कि शादी के नाम पर गिरोह के सदस्यों ने कितनी राशि ठगी है तथा कहां-कहां ट्रांसफर की गई है। इस मामले में Arrested लोगों से Police रिमांड में पूछताछ के दौरान भी कई अइम खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं गिरोह से जुड़े कुछ अन्य लोगों को जल्द ही हिरासत में लेकर पूछताछ होने की बात भी सूत्र कह रहे हैं। ऐसे में इस गिरोह के भंडाफोड़ होने के साथ ठगी के कई अन्य मामले भी सामने आ सकते हैं।

उधर, इस संबंध में डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने बताया कि Police रिमांड के दौरान गिरोह के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि फिलहाल Police गिरोह के सदस्यों की कॉल डिटेल के अलावा इनके बैंक खातों को भी खंगाल रही है ताकि ठगी के शिकार लोगों तथा ठगी की रकम का आंकड़ा सामने आ सके। उन्होंने कहा कि Police गहनता से मामले की छानबीन कर रही है ताकि कोई भी आरोपी बच न सके।

(Crimes Of India) / सतेंद्र धलारिया

Related posts:

CRIMEsofindia.com/goods-worth-twenty-lakh-rupees-stolen-from-second-ac-coach-of-suryanagari-express/"class="relpost-block-single" >

सूर्यनगरी एक्सप्रेस के सेकंड एसी कोच से बीस लाख रुपए का सामान चोरी

जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट पन्द्रह हजार रुपये की रिश्वत लेते Arrested

सेना के जवान की Murder मामले के पांच आरोपित Arrested , भेजे गए जेल

Leave a Comment

Read Next