पुलिस ने बलात्कार के आरोपित के घर चस्पा किया नोटिस, हाजिर न होने पर कुर्क होगा घर

Photo

बाराबंकी, 20 नवंबर (Crimes Of India) । बाराबंकी जिले के थाना मो0पुर खाला क्षेत्र में एक वर्ष पूर्व Rape मामले में फरार चल रहे एक आरोपी के घर गुरुवार को Police ने कुर्की कार्रवाई हेतु नोटिस चस्पा किया। साथ ही डुगडुगी बजाकर ग्रामीणों को सूचित किया गया।

थाना मो0पुर खाला सहायक उपनिरीक्षक वीर सिह ने बताया थाना क्षेत्र के गौड़ा निवासी ज़ावेद पुत्र जहीर ने एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर Rape किया व धमकी दी। आराेपित जावेद पर विभिन्न धाराओं में Trial पंजीकृत है। Police ने कई बार दबिश दी लेकिन आरोपी हत्थे नहीं चढ़ सका । कोर्ट द्वारा कई नोटिस देने के बावजूद आरोपी कोर्ट में भी पेश नहीं हुआ। कोर्ट ने सख्त रवैया अपनाते हुए Arrested ी वारंट जारी किया और अपने आदेश में कहा है कि अगर अन्तिम तिथि तक आरोपी ज़ावेद हाजिर नहीं हुआ तो उसके पैतृक आवास को कुर्क कर दिया जाएगा। यह कार्यवाही धारा 82 के तहत की गई है जिसमें स्थानीय Police ने डुगडुगी बजाकर गांव में मुनादी भी कराई ।

—————

(Crimes Of India) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Related posts:

CRIMEsofindia.com/youth-arrested-with-charas-in-paonta-sahib/"class="relpost-block-single" >

पांवटा साहिब में चरस के साथ युवक Arrested

बारात में बैंड बजा रहे युवक की बेरहमी से पीटकर Murder

अवैध शराब पर Police का शिकंजा, तीन तस्कर Arrested

Leave a Comment

Read Next