पुलिस ने छापेमारी कर अवैध बारूद का भंडारण जब्त किया

पटाखा बरामद

उरई, 27 सितंबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के उरई जनपद की कालपी कोतवाली क्षेत्र में दीवाली से पूर्व बारूद के अवैध भंडारण पर Police ने शनिवार काे

छापेमारी की कार्यवाही की। इस दाैरान भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किए गए हैं।

कालपी कोतवाल परमहंस तिवारी ने बताया कि थाना Police टीम के साथ इलाके टरननगंज में एक दुकान पर छापा मारा गया, जहां से लाखों रुपये की अवैध रूप से भंडारण कर रखे गए गोला बारूद और पटाखे जब्त किए गए हैं। बरामद अवैध बारूद और पटाखों को जब्त कर लोडर में भरकर कोतवाली में दाखिल कराया। इस मामले में Police ने आरोपिताें के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है।

कोतवाल ने बताया कि Police ने दीवाली के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। इसकाे देखते हुए इलाके में Police बल काे सर्तक करते हुए

गश्त तेज कर दी गई है। Police का उद्देश्य है कि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो और लोग शांति एवं उल्लास के साथ दीवाली का पर्व आनंद ले सकें।

—————

(Crimes Of India) / विशाल कुमार वर्मा

Related posts:

CRIMEsofindia.com/sonbhadra-husband-arrested-for-conversion-by-luring-money-wife-absconding/"class="relpost-block-single" >

सोनभद्र: पैसों का लालच देकर धर्मांतरण कराने वाला पति Arrested , पत्नी फरार

आनलाइन कार खरीदने में गवाएं पांच लाख, कम्पनी सहित चार पर Trial दर्ज

चोरी की बिजली से मजार पर रोशनी करने के आरोप में मुतवल्ली पर रिपोर्ट दर्ज

Leave a Comment

Read Next