
उत्तर 24 परगना, 19 नवंबर (Crimes Of India) । न्यू बैरकपुर थाने में दर्ज एक आभूषण चोरी के मामले में Police को बड़ी सफलता मिली है। इस मामले में Police ने एक आरोपित, शेख इसराफिल को कोलकाता के अलीपुर थाना इलाके से Arrested किया है।
Police रिमांड (पीसी) के दौरान इसराफिल ने पूछताछ में अहम सुराग दिए। उसकी निशानदेही पर मंगलवार रात रबिंद्रनगर थाना और महेशतला थाना इलाकों में छापेमारी अभियान चलाया गया। Police ने इन छापों में सोने और चांदी के कुछ आभूषण बरामद किए हैं।
Police ने बताया कि बरामद आभूषण मामले की जांच में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। सभी बरामद वस्तुओं को जब्त कर औपचारिक प्रक्रिया पूरी की जा रही है। मामले की जांच आगे भी जारी रहेगी।
—————
(Crimes Of India) / धनंजय पाण्डेय

