तीन युवकों से चिट्टा बरामद, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Fir

शिमला, 30 सितंबर (Crimes Of India News) । शिमला जिला के रामपुर थाना क्षेत्र में Police ने गश्त के दौरान तीन युवकों से चिट्टा बरामद किया है। Police ने इस संबंध में NDPS ACT के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Police के अनुसार मुख्य आरक्षी नरेंद्र राज सोमवार की रात अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि तीन युवक चिट्टा लेकर वाहन में सवार होकर नोगली से ब्रो की ओर आ रहे हैं। सूचना के आधार पर Police ने बाज़िर बावड़ी लिंक रोड पर बुशहरी आवास के पास नाकाबंदी कर वाहन की जांच की। वाहन नंबर एचपी 06 बी–5561 से तीन युवकों को पकड़ा गया। उनकी पहचान जयपाल पुत्र शेर सिंह निवासी गांव मंजुबालू डाकघर सुराड़ तहसील ननखड़ी, जिला शिमला (आयु 29 वर्ष), अविनाश पुत्र किशोरी लाल निवासी गांव मंजुबालू डाकघर सुराड़ तहसील ननखड़ी, जिला शिमला (आयु 27 वर्ष) और विकास पुत्र जय सिंह निवासी गांव बाशड़ी डाकघर नरैन तहसील रामपुर, जिला शिमला (आयु 29 वर्ष) के रूप में हुई है।

Police ने तलाशी के दौरान तीनों के पास से 2.590 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया। बरामदगी के बाद तीनों आरोपियों को Arrested कर लिया गया और उनके खिलाफ थाना रामपुर में NDPS ACT की धारा 21 और 29 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

फिलहाल Police ने आरोपियों को नोटिस थमाते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है। Police के एक अधिकारी ने बताया कि नशा तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी सूरत में नशा माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा।

—————

(Crimes Of India) / उज्जवल शर्मा

Leave a Comment

Read Next