लखनऊ में मान्यता प्राप्त पत्रकार पर हमला, पुलिस ने दर्ज किया केस

गंभीर अवस्था में पत्रकार सुशील अवस्थी

लखनऊ, 19 नवम्बर (Crimes Of India) । लखनऊ के मानकनगर क्षेत्र में मंगलवार देर रात बेखौफ हमलावरों ने सुदर्शन न्यूज में कार्यरत और Uttar Pradesh सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार सुशील अवस्थी पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल अवस्थी को Police और परिजनों ने लोकबंधु Hospital में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

सूचना के अनुसार सुशील अवस्थी रात करीब 10 बजे घर पर थे, तभी कुछ लोग उनसे बात करने के बहाने घर आए। आरोप है कि वे लोग अवस्थी को जबरन अपनी कार में बैठाकर ले गए और रास्ते में पांच लोगों ने उन पर लगातार हमला किया। काफी देर तक लौटकर न आने पर उनका बेटा ऋषभ अवस्थी घर से बाहर निकला। लगभग सौ मीटर दूरी पर शारदा मंगल भवन के पास सुशील अवस्थी एक अज्ञात बाइक सवार के कंधे पर हाथ रखे घायल अवस्था में लड़खड़ाते हुए दिखाई दिए।

पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मानकनगर थाने में अज्ञात आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। Police का कहना है कि घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपितों की पहचान कर जल्द Arrested ी की जाएगी।

—————

(Crimes Of India) / Harsh Gautam

Leave a Comment

Read Next