स्कूटी चोरी होने के छह बाद माह पुलिस ने दर्ज किया केस

अमेरिका में रहने वाले व्यक्ति की जमीन का फर्जी तरीके से बैनामा करा लेने के आरोप में तीन पर केस दर्ज Trial

मुरादाबाद, 13 नवम्बर (Crimes Of India) । मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस के खालसा मोहल्ला में स्कूटी चोरी होने के छह बाद माह Police ने केस दर्ज किया है।

खालसा मोहल्ले में रहने वाले राजीव अग्रवाल ने गुरुवार को दर्ज कराए केस में बताया कि बीती 15 अप्रैल की सुबह 5:40 बजे अपने मकान की छत पर टहल रहे थे। उनकी स्कूटी मकान के बाहर खड़ी थी। इसी दौरान उन्होंने देखा कि तीन युवक बाइक से आए और उनकी स्कूटी में चॉबी लगाकर स्कूटी स्टार्ट कर भागने लगे। उन्होंने शोर मचाकर उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन वह कचहरी की ओर भाग गए। Police क्षेत्राधिकारी सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर आज केस दर्ज किया गया है।

(Crimes Of India) / निमित कुमार जायसवाल

Related posts:

CRIMEsofindia.com/terror-of-thieves-in-churudu-thefts-from-4-houses-in-one-night/"class="relpost-block-single" >

चुरुडू में चोरो का आतंक, एक रात में 4 घरो में किये चोरी

संभल में एएसआई टीम से अभद्रता करने वाला हाफिज Arrested

सोनभद्र : जमीन विवाद में छाेटे बेटे ने कुल्हाड़ी मारकर कर दी पिता की Murder

Leave a Comment

Read Next