धोखाधड़ी के शिकार पीड़ित के खाते में पुलिस ने वापस कराए एक लाख रुपये

साइबर सेल द्वारा पीड़ित को खाते में वापस कराए गए एक लाख रूपये का पत्र देते हुए छाया चित्र

प्रयागराज, 13 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के प्रयागराज जिले के दारागंज थाने की साइबर सेल टीम ने गत दिनों ऑनलाइन धोखाधड़ी से पीड़ित के खाते से निकाले गए एक लाख रुपये गुरूवार को वापस कराया। यह जानकारी नगर Police उपायुक्त मनीष कुमार शाण्डिल्य ने दी।

उन्होंने बताया कि दारागंज थाना क्षेत्र के अलोपीबाग निवासी रमेश कुमार केसरवानी ने 9 जुलाई को Police को सूचना दिया कि उनके मोबाइल में एपीके फाइल इंस्टाल कर ऑनलाइन साइबर फ्रॉड करते हुए 100,000 रुपये ट्रांसफर करा लिये गये हैं। इस सूचना पर Police ने तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई की। पीड़ित ने यह शिकायत एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत पंजीकृत किया। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदक के खाते से निकले हुए 100,000 रुपये को तत्काल साइबर हेल्प डेस्क थाना दारागंज द्वारा होल्ड कराया। साइबर हेल्प डेस्क दारागंज ने 13 नवंबर को आवेदक के खाते से कटे हुए व होल्ड कराये हुए सम्पूर्ण धनराशि 100,000 रूपये आवेदक के खाता में वापस करा दिया है।

—————

(Crimes Of India) / रामबहादुर पाल

Related posts:

CRIMEsofindia.com/cyber-u200bu200bu200bu200bthugs-transferred-50-thousand-rupees-from-the-fruit-seller-to-his-account/"class="relpost-block-single" >

साइबर ठगों ने फल विक्रेता से खाते में ट्रांसफर करा लिए 50 हजार रुपये

मानवता हुई शर्मसार: सौतेले पिता ने दो मासूम बच्चों को Murder के इरादे से बड़े नाले में फेंका

बलरामपुर : मां-बेटी की लाश तालाब में मिली, शुक्रवार से थीं लापता, गांव में मचा हड़कंप

Leave a Comment

Read Next