छह लाख रुपये देकर कराई थी ससुर की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

Police  की गिरफ्त में आरोपित औरैया निवासी दामाद मोहित सिंह

कानपुर, 21 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के कानपुर जिले में बीते शुक्रवार को स्वरूप नगर थाना क्षेत्र के जेके कैंसर Hospital परिसर में मिले बुजुर्ग किसान की Murder का खुलासा Police ने मंगलवार को कर दिया है। बुजुर्ग के दामाद ने छह लाख रुपये की सुपारी देकर अपने ससुर की Murder अपनी आंखों के सामने करवाई थी। इसके बाद अपनी पत्नी की भी Murder करवाना चाहता था, लेकिन इससे पहले ही Police ने उसे Arrested कर लिया।

डीसीपी सेंट्रल एसके सिंह ने पत्रकारों को बताया कि मूलरूप से औरैया बहादुरपुर सहार के रहने वाले राजकुमार सिंह राजावत (55) किसान थे। उनकी पत्नी अनीता देवी का कानपुर के रावतपुर स्थित मुरारीलाल चेस्ट हॉस्पिटल में करीब एक महीने से इलाज चल रहा था। शुक्रवार रात वह खाना खाकर हॉस्पिटल के बाहर टहलने गए थे। काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने रिश्तेदारों को फोन कर इसकी जानकारी दी। फिर अगली सुबह स्वरूप नगर थाने में बुजुर्ग की गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। रविवार को Police ने उन्हें सूचना दी कि जेके कैंसर Hospital परिसर में एक बुजुर्ग की चाकू से गोदकर कर Murder कर दी गई है।

परिजनों ने मृतक की शिनाख्त की। Police ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र कर लिया। Police ने सर्विलांस और करीब 300 सीसीटीवी कैमरों को खंगाले, जिसमें बुजुर्ग बाइक सवार दो युवकों के साथ जाते हुए दिखाई दिए। पूछताछ के दौरान Police को मृतक के दामाद मोहित पर शक हुआ। कड़ाई से पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया कि उसने छह लाख रुपये देकर अपनी आँखों के सामने ससुर की Murder करवाई थी।

औरैया के बिधूना रतनपुर बंथरा का रहने वाले दामाद मोहित सिंह ने बताया कि करीब 11 साल पहले उसकी शादी राजकुमार की बेटी नम्रता से हुई थी। उसका अभी भी किसी और से अफेयर चल रहा है। जिसकी शिकायत उसने अपने ससुर से भी की थी, लेकिन बेटी को समझाने की बजाए मुझे ही जेल भेजने की धमकी दे रहे थे। इसी बात से आहत होकर उसने बिधूना के रहने वाले प्रिंस दुबे और ऋषभ को छह लाख रुपये की सुपारी देकर अपने ससुर Murder करवाई थी।

Police उपायुक्त मध्य श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि, इस Murder का खुलासा करने के लिए ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत लगवाए गए करीब 300 सीसीटीवी कैमरों और क्राइम ब्रांच की सहायता से आरोपित को Arrested कर लिया गया है। जबकि दोनों Murder रे अभी भी Police की गिरफ्त से बाहर हैं, जिन्हें जल्द ही Arrested किया जाएगा।——–

(Crimes Of India) / रोहित कश्यप

Leave a Comment

Read Next