व्यापारिक प्रतिद्वंदिता के चलते कर दी दोस्त की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

घटना की जानकारी देती एएसपी वंदना सिंह

महोबा, 19 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के महोबा जनपद के चरखारी थाना क्षेत्र में हुए एक सनसनीखेज Murder कांड का रविवार को Police ने खुलासा किया है। साथी ही युवक का Murder रा निकला है। व्यापारिक प्रतिद्वंदिता के चलते युवक ने अपने साथी को पीछे से गोली मार दी थी। इलाज के दाैरान उसकी माैत हाे गयी थी। वहीं Murder रा खुद को बचाने के लिए मनगढ़ंत कहानी रच कर वारदात को लूट की घटना बता कर Police को गुमराह करता रहा है।

अपर Police अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया कि पूरा मामला जनपद के चरखारी कोतवाली क्षेत्र का है। 14 अक्टूबर को राजकुमार अहिरवार की Murder होने की सूचना पर पहुंची Police ने घटना स्थल पर जांच पड़ताल की। घटना के खुलासा के लिए टीमों का गठन किया गया। जहां जांच में प्रदीप राजपूत ही राजकुमार अहिरवार का Murder रा निकला है। उन्हाेंने बताया कि व्यापारिक प्रतिद्वंदिता के चलते ही प्रदीप ने सनसनीखेज Murder की वारदात को अंजाम दिया और Police को गुमराह करता रहा है।

बताया जा रहा है कि राजकुमार के गांव का प्रदीप राजपूत भी चरखारी कस्बा में ही रायनपुर में मोबाइल की दुकान चला रहा है। दोनों 14 अक्टूबर काे अपनी अपनी दुकान बंद कर बाइक से एक साथ गांव जा रहे थे। जहां गांव से एक किमी पहले ही राजकुमार की गोली मारकर Murder कर दी गई थी। साथी की Murder कर के प्रदीप ने खुद को बचाने के लिए बदमाशों के द्वारा बाइक का पीछा कर राजकुमार को गोली मारने की मनगढ़ंत कहानी रची। उसके अनुसार उसने स्वयं झाड़ियों में छिपकर अपनी जान बचाई है। उसके बाद मृतक के चाचा पूरनलाल ने अज्ञात के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

—————

(Crimes Of India) / उपेन्द्र द्विवेदी

Leave a Comment

Read Next