
सिरसा, 21 नवंबर (Crimes Of India) । स्थानीय Police ने ऑपरेशन ट्रैक डाउन के तहत Murder , लूट, डकैती, Murder का प्रयास, छीना झपटी व अन्य संगीन मामलों वांछित 168 अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है। सिरसा के एसपी दीपक सहारण ने शुक्रवार बताया कि पिछले 14 दिनों में 28 मामले दर्ज कर वांछित आरोपियों सहित 104 नशा तस्करों को Arrested किया है। उन्होंने बताया कि Murder , लूट, डकैती, Murder का प्रयास, छीना झपटी व अन्य संगीन मामलों में 28 वांछित आरोपियों को Arrested किया है।
Murder के मामलें में वांछित पांच हजार रुपए के इनामी बदमाश को भी सिरसा Police ने ऑपरेशन ट्रैक के तहत Arrested किया है । Police अधीक्षक ने कहा कि संगीन मामलों में संलिप्त 30 लोगों की हिस्ट्रीशीट भी खोली गई है, जिस पर Police लगातार निगरानी रख रही है। एसपी ने कहा कि जहां नशा तस्करों की धरपकड़ की जा रही है, वहीं नशे की काली कमाई से अर्जित की गई संपति का ब्यौरा जुटाया कर उसे जब्त करवाने की प्रक्रिया शुरु कर दी है। इसके अतिरिक्त दो नशा तस्करों की संपति को भी चिंहित कर कर लिया है, जिसे शीघ्र ही स्थानीय प्रशासन की मदद से जब्त करवाई जाएगी है।
कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में ऑपरेशन ट्रैक डाउन कारगर साबित हुआ है,जहां Police न केवल कुख्यात अपराधियों पर नकेल कसी है, बल्कि अन्य आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त असामाजिक तत्वों के खिलाफ भी निर्णायक कार्रवाई की है। एसपी ने कहा कि यह आँकड़े केवल संख्या नहीं, बल्कि सिरसा Police की उस प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं जो जिला के हर नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिन-रात तत्पर है। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ भी हमारा महा अभियान जारी है जो भी व्यक्ति नशे के कारोबार में संलिप्त पाया जाता है उसके खिलाफ Police सख्त एक्शन लेगी तथा उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजकर ही दम लेंगे। आमजन से भी अनुरोध है कि Police द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अग्रणी भूमिका निभाएं।
—————
(Crimes Of India) / Dinesh Chand Sharma
