अवैध सम्बंध पर युवक की हत्या, पुलिस ने शुरू की जांच

युवक की मौत से बदहवाश बैठे बच्चे

– मृतक की पत्नी ने मां बेटी पर लगाया Murder का आरोप

हमीरपुर, 04 नवम्बर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh में हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को राजमार्ग स्थित गहबरा चौकी के नजदीक खेतों में एक युवक का शव मिला। युवक की पत्नी ने पड़ोसी गांव की एक महिला व उसकी पुत्री से अवैध सम्बंधों पर पति की Murder किए जाने का आरोप लगाया है। वहीं, घटनास्थल के सीमा विवाद को लेकर Police घंटों उलझी रही।

इसके बाद कोतवाली Police ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कस्बे के मोहल्ला फत्तेपुर निवासी दयाराम अनुरागी (40) गंगादीन के रूप में की। सूचना पाकर मौके पर पहुंची मृतक की पत्नी तारा ने आरोप लगाया कि उसके पति का पड़ोसी गांव रीवन निवासी चंद्रपाल कुशवाहा की पत्नी सुनीता और उसकी पुत्री रीना से अवैध सम्बंध थे।

बीती शाम चंद्रपाल ने फोन करके उसके पति को गांव बुलाया था और आज उसकी लाश मिली है। चंद्रपाल और उसकी पत्नी व पुत्री ने पति की Murder कर शव को ठिकाने लगाने का लिए खेतों में फेंक दिया है। दयाराम प्राइवेट बिजली मैकेनिक का काम करता था। वह अपने पीछे तीन पुत्रियों और एक पुत्र को रोते बिलखते छोड़ गया है।

इस सम्बंध में सीओ सदर राजेश कमल ने मंगलवार को शाम बताया कि भवानी मार्ग पर एक अज्ञात युवक का शव मिला था। जिसे Post Mortem के लिए भेजा गया है और फील्ड यूनिट ने साक्ष्य संकलन कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

—————

(Crimes Of India) / पंकज मिश्रा

Leave a Comment

Read Next