थाना साइबर सेल ने ठगी के 1,07,000 रुपये वापस कराए

Cyber Fraud का शिकार हुए लोगों को रकम वापसी का प्रमाण पत्र देते साइबर सेल प्रभारी।
Cyber Fraud का शिकार हुए लोगों को रकम वापसी का प्रमाण पत्र देते साइबर सेल प्रभारी।

मुरादाबाद, 16 अक्टूबर (Crimes Of India News) । मुरादाबाद के थाना साइबर सेल ने Cyber Fraud के शिकार हुए महिला समेत दो लोगों के खाते में 1,07,000 रुपये वापस करा दिए हैं। Police अधीक्षक यातायात/क्राइम और Cyber Crime के नोडल प्रभारी सुभाष चंद्र गंगवार ने गुरुवार को बताया कि भोजपुर के रानी नगला निवासी जाहिद के खाते से साइबर ठगों ने 36,000 रुपये किसी दूसरे खाते में ट्रांसफर कर लिए थे। इसके अलावा साक्षी सिंघल नाम की महिला के खाते से साइबर ठगों ने 71,000 ठग लिए थे। दोनों पीड़ितों ने साइबर सेल में शिकायत की थी। साइबर सेल की टीम ने बैंक और एजेंसियों से बात कर रकम वापस करा दी है। Police अधीक्षक क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने कहा कि ओटीपी, पिन नंबर, आधार डिटेल आदि किसी भी व्यक्ति को साझा न करें।

(Crimes Of India) / निमित कुमार जायसवाल

Leave a Comment

Read Next