पुलिस ने की काले शीशे व मोडिफाईड दुपहिया वाहनों के खिलाफ कार्रवाई

Police  ने की काले शीशे व मोडिफाईड दुपहिया वाहनों के खिलाफ कार्रवाई

जयपुर, 2 दिसंबर (Crimes Of India) । काले रंग और काले शीशे वाली कारों सहित मोडिफाईड दुपहिया वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चला कर जयपुर Police ने दक्षिण इलाके से कुल 141 वाहन जब्त किए।

Police उपायुक्त दक्षिण राजर्षि राज ने बताया कि शहर में अपहरण ,लूट जैसी वारदातों को अंजाम देने के लिए काले शीशे वाली गाड़ियों का उपयोग ज्यादातर किया जाता है व वहीं चेन, मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने के लिए भी पावर बाइक व मोडिफाईड बाइको का इस्तेमाल हो रहा है। वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए सोमवार को मानसरोवर, सोडाला, अशोक नगर, चाकसू क्षेत्र के सभी थाना अधिकारियों को एमवी एक्ट की कार्रवाई करने के लिए निर्देश जारी किए गए थे। जिसमें दक्षिण क्षेत्र के थानों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 33 काली थार, 23 काली स्कॉर्पियो, 44 अन्य काले शीशे लगे चौपहिया वाहन, 28 पॉवर बाइक व 15 मॉडिफाइड साइलेंसर लगी बाइक जब्त की है। ये विशेष अभियान 28 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक चलाया गया।

—————

(Crimes Of India)

Related posts:

CRIMEsofindia.com/tractor-trolley-thief-gang-arrested-had-stolen-at-many-places/"class="relpost-block-single" >

ट्रेक्टर-ट्राली चोर गिरोह Arrested , कई जगहों पर की थी चोरी

नाबालिक साली को जीजा लेकर भागा

वाराणसी: नगर निगम का सफाई सुपरवाइजर रिश्वत लेते रंगे हाथ Arrested , एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई

Leave a Comment

Read Next