पुलिस ने की काले शीशे व मोडिफाईड दुपहिया वाहनों के खिलाफ कार्रवाई

Police  ने की काले शीशे व मोडिफाईड दुपहिया वाहनों के खिलाफ कार्रवाई

जयपुर, 2 दिसंबर (Crimes Of India) । काले रंग और काले शीशे वाली कारों सहित मोडिफाईड दुपहिया वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चला कर जयपुर Police ने दक्षिण इलाके से कुल 141 वाहन जब्त किए।

Police उपायुक्त दक्षिण राजर्षि राज ने बताया कि शहर में अपहरण ,लूट जैसी वारदातों को अंजाम देने के लिए काले शीशे वाली गाड़ियों का उपयोग ज्यादातर किया जाता है व वहीं चेन, मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने के लिए भी पावर बाइक व मोडिफाईड बाइको का इस्तेमाल हो रहा है। वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए सोमवार को मानसरोवर, सोडाला, अशोक नगर, चाकसू क्षेत्र के सभी थाना अधिकारियों को एमवी एक्ट की कार्रवाई करने के लिए निर्देश जारी किए गए थे। जिसमें दक्षिण क्षेत्र के थानों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 33 काली थार, 23 काली स्कॉर्पियो, 44 अन्य काले शीशे लगे चौपहिया वाहन, 28 पॉवर बाइक व 15 मॉडिफाइड साइलेंसर लगी बाइक जब्त की है। ये विशेष अभियान 28 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक चलाया गया।

—————

(Crimes Of India)

Related posts:

CRIMEsofindia.com/thieves-entered-the-house-by-cutting-the-window-and-stole-jewelery-worth-rs-10-lakh-and-rs-50-thousand/"class="relpost-block-single" >

खिड़की काटकर घर में घुसे चोराें ने 10 लाख के जेवर और 50 हजार रुपये चुराया

संभल Police ने फर्जी सिपाही को किया Arrested

मिनी ट्रक की टक्कर से पिकअप चालक की मौत

Leave a Comment

Read Next