
विश्वनाथ (असम), 02 दिसंबर (Crimes Of India) । विश्वनाथ जिले के गहपुर में हुए एक सड़क हादसे में Police जवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।
Police ने बताया कि मंगलवार को अपने संतान को विद्यालय में छोड़कर घर लौटते समय गहपुर इलाके में हुए सड़क हादसे में उक्त Police जवान की मौके पर ही मौत हो गई ।
मृतक की पहचान मनोज गोहाई के रूप में की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची Police की टीम ने मृत Police कर्मी का शव अपने कब्जे में लेकर Post Mortem के लिए Hospital भेज दिया है।
सड़क दुर्घटना में मनोज की मारे जाने की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में मातम छाया हुआ है । Police इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
(Crimes Of India) / असरार अंसारी

