गबन कर पुलिस को लूट की सूचना देने वाला डाककर्मी गिरफ्तार

Arrested  डाक कर्मी Police  टीम के साथ

सोनभद्र, 20 नवंबर (Crimes Of India) । राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में Police ने डाकघर की धनराशि 1.69 लाख का गबन कर Police को लूट की फर्जी सूचना देने के मामले में डाककर्मी को Arrested कर लिया है।

Police अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने गुरुवार को बताया की सुअरसोत डाक घर का कर्मचारी वाजिद पुत्र मोहम्मद अली ने थाना रॉबर्ट्सगंज पर लिखित सूचना देते हुए बताया कि वह एक बैग में ₹1,80,000/- तथा 03 रजिस्टर लेकर पोस्ट ऑफिस सुअरसोत खुर्द शाखा से दोपहर में पैदल आ रहा था। मरकरी पुल के पास पीछे से अपाचे बाइक सवार दो अज्ञात व्यक्ति आए और उसका बैग छीन लिया। प्रतिरोध करने पर उन्होंने धक्का देकर उसे गिरा दिया जिससे उसे चोटें आईं। Police ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

जांच में निरीक्षक डाकघर रॉबर्ट्सगंज उपमंडल अंजनी कुमार राय द्वारा सूचना दी गई कि सुअरसोत खुर्द डाकघर के कर्मचारी वाजिद पुत्र मोहम्मद अली, निवासी ग्राम चितोरा, पोस्ट मंडी खेरा, जनपद नूह (हरियाणा) द्वारा डाकघर की कुल ₹1,69,387/- की धनराशि का गबन कर लिया गया है। धनराशि हड़पने के बाद उक्त कर्मचारी ने स्वयं को बचाने के उद्देश्य से लूट की मनगढ़ंत कहानी बनाकर Police को झूठी सूचना दी है। Police टीम द्वारा जांच में उजागर हुआ कि डाककर्मी वाजिद ने योजनाबद्ध तरीके से ₹1,69,387/- की सरकारी धनराशि का गबन किया है। गबन को छिपाने हेतु उसने लूट की झूठी सूचना तैयार कर Police को गुमराह करने का प्रयास भी किया। डाक विभाग द्वारा उसकी तलाश की जा रही थी। थाना रॉबर्ट्सगंज Police ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गुरुवार को Arrested कर लिया है।

(Crimes Of India) / पीयूष त्रिपाठी

Leave a Comment

Read Next