जींद : कार से चूरा पोस्त व अफीम बरामद

Police  गिरफ्त में आरोपित।

जींद, 18 नवंबर (Crimes Of India) । गांव खटकड़ टोल प्लाजा पर हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो की टीम ने कार से 27 किलो 570 ग्राम डोडा चूरा पोस्त तथा दो किलो 705 ग्राम अफीम बरामद कर तस्कर को काबू किया है। नशे की एमपी से तस्करी कर फतेहबाद ले जाया जा रहा था। उचाना थाना Police ने शिकायत के आधार पर तस्कर के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

यूनिट के प्रभारी निरिक्षक वीरेंद्र सिंह ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो सिरसा यूनिट खडकड़ टोल प्लाजा पर नजर रखे हुई थी। उसी दौरान सूचना मिली कि एमपी से नशे का तस्करी कर नरवाना की तरफ जाया जा रहा है। कुछ समय के बाद Police ने जींद की तरफ से आ रही कार को रूकने का इशारा किया। चालक ने कार को मोड कर वापस ले जाने की कोशिश की। जिस पर Police कर्मियों ने कार को काबू कर लिया। जब कार की डिग्गी की तलाशी ली गई तो उसमें कट्टा भरा मिला। जिसमें जांच में 27 किलो 570 ग्राम चूरा पोस्त तथा दो किलो 705 ग्राम अफीम पाई गई। Police पूछताछ में कार सवार व्यक्ति की पहचान ढाणी डूल्ट फतेहबाद निवासी रजनीश के रूप में हुई। उचाना थाना के जांच अधिकारी राजेश ने बताया कि Police ने टीम के प्रभारी एएसआई गुरलाल की शिकायत पर तस्कर रजनीश के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

—————

(Crimes Of India) / विजेंद्र मराठा

Related posts:

Leave a Comment

Read Next