प्रधान ने पंचायत सदस्य व उसके पुत्र के सिर के बदले रखा एक लाख का इनाम

सोशल मीडिया में पोस्ट डालने से शिकायतकर्ता भयभीत

हमीरपुर, 10 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सदस्य द्वारा भ्रष्टाचार की शिकायत करने से खफा मौहर ग्राम प्रधान ने पिता-पुत्र का सिर काटकर लाने पर एक लाख इनाम देने की घोषणा कर सोशल मीडिया में पोस्ट डाली है। शुक्रवार को पीड़ित ने मामले की शिकायत स्थानीय Police के साथ साइबर थाने में की है।

विगत माह मौहर निवासी ग्राम पंचायत सदस्य विनोद कुमार तिवारी ने मनरेगा योजना के तहत पंचायत में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत की थी। इस शिकायत से नाराज होकर ग्राम प्रधान राममिलन निषाद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में शिकायतकर्ता विनोद तिवारी एवं उसके पुत्र का सिर काट कर लाने पर एक लाख रुपये नकद देने की घोषणा कर पोस्ट डाली है। पोस्ट के वायरल होते ही गांव में हड़कंप मच गया और लोग तरह-तरह के कमेंट करने लगे। सोशल मीडिया में डाली गई पोस्ट के स्क्रीनशॉट लेकर पीड़ित ने मामले की साइबर थाने में कर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। पीड़ित ने बताया कि उसने मामले की शिकायत Police चौकी कैथी में भी की है। Police ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है। थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने शुक्रवार को बताया कि प्रकरण उनके संज्ञान में नहीं है। न ही अभी तक कोई तहरीर मिली है। प्रधान से पक्ष लेने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।

—————

(Crimes Of India) / पंकज मिश्रा

Leave a Comment

Read Next