प्रतापगढ़ : पुरानी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपित गिरफ्तार

प्रतापगढ़ के युवक की Murder  के बाद एसपी ने लिया घटना स्थल का जायजा

प्रतापगढ़, 01 दिसंबर (Crimes Of India) Uttar Pradesh के प्रतापगढ़ जिले में सोमवार शाम बाजार में खरीदारी करने पहुंचे एक युवक की गोली मारकर Murder कर दी गई। Police ने आरोपित को Arrested कर लिया। आपसी रंजिश के चलते आरोपित ने Murder की वारदात को अंजाम दिया था। Police अधीक्षक दीपक भूकर ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया।

एसपी ने बताया कि लालगंज कोतवाली के उधरनपुर निवासी तसकील (30) दिल्ली में ट्रक चलाने के साथ एक ट्रैवल एजेंसी में नौकरी करता था। कुछ दिन पहले वह अपने गांव आया था। सोमवार को घर आए रिश्तेदारों की खातिरदारी के लिए वह बाइक से कमयनपुर बाजार खरीदारी करने गया था। शाम करीब पांच बजे बाजार में ही आरोपित ने उसे गोली मार दी। सूचना पर पहुंची Police ने गंभीर हालत में उसे ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना को अंजाम देकर भाग रहे सांगीपुर थाना क्षेत्र के असांव निवासी अमान कुरैशी को बाजार में मौजूद लोगों की मदद से Police ने पकड़ लिया। बताया गया कि मृतक और आरोपित दोनों दिल्ली में एक ही ट्रैवल एजेंसी पर कार्यरत थे, जहां किसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी और मारपीट हुई थी। इसी रंजिश के चलते अमान ने तसकील की Murder कर दी। घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई।

Police ने शव को Post Mortem के लिए भेजा और आरोपित को Arrested कर उसके पास से Murder में इस्तेमाल किया गया तमंचा बरामद कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही हैं।

———-

(Crimes Of India) / दीपेन्द्र तिवारी

Leave a Comment

Read Next