प्रयागराज: काली स्वांग के दौरान भीड़ के बीच हर्ष फायरिंग करने वाला गिरफ्तार

प्रयागराज के मुट्ठीगंज थाने की फोटो

प्रयागराज, 28 सितम्बर (Crimes Of India News) । उप्र के प्रयागराज जिले में मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र में शनिवार की रात मेले में डांस करते समय भीड़ में Firing करने वाले युवक के खिलाफ Trial दर्ज करके Police टीम ने रविवार को Arrested किया। यह जानकारी रविवार को सहायक Police आयुक्त अतरसुइया राजकुमार मीना ने दी।

उन्होंने बताया कि Arrested आरोपित मुट्ठीगंज के ऊंचा मंडी निवासी आशुतोष यादव उर्फ मुकुन्द यादव पुत्र सूरज यादव है। इसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए Trial दर्ज किया।

उल्लेखनीय है कि शनिवार की रात मुट्ठीगंज क्षेत्र में ऐतिहासिक काली स्वांग के दौरान भीड़ के बीच में अचानक असलहे से एक युवक ने कई राउंड गोली चला दिया। अचानक गोली चलते ही वहां भगदड़ मच गई। हालांकि इसका वीडियो वायरल होने के बाद Police ने हर्ष Firing का Trial दर्ज करके विधिक कार्रवाई की।

—————

(Crimes Of India) / रामबहादुर पाल

Leave a Comment

Read Next