प्रयागराज: पच्चीस हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार

प्रयागराज में Arrested  पच्चीस हजार के इनामी बदमाश का छाया चित्र

प्रयागराज, 01 दिसम्बर (Crimes Of India) । उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित खुल्दाबाद एवं एसओजी नगर की संयुक्त Police टीम ने सोमवार को पच्चीस हजार के ईनामी बदमाश को Arrested किया। इसके खिलाफ एक धार्मिक स्थल पर बमबाजी का Trial पंजीकृत किया गया था।

Police उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि Arrested आरोपित नगर के धूमनगंज थाना क्षेत्र के चकिया कसारी मसारी मोहल्ला निवासी सहबाज उर्फ अमीर माविया पुत्र मो. हारुन है। इसके खिलाफ खुल्दाबाद थाने में इस वर्ष धारा 288, 109(1) बी.एन.एस. व 7 सी.एल.एस. एक्ट का Trial दर्ज किया गया था। Trial दर्ज होने के बाद से यह फरार था। Police की टीमें इसकी तलाश में लगी हुई थी। इसकी Arrested ी के लिए 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। Police की टीम ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार को चौफटका पुल के नीचे से Arrested किया । इसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

—————

(Crimes Of India) / रामबहादुर पाल

Leave a Comment

Read Next