प्रयागराज: जानलेवा हमला मामले का आरोपित गिरफ्तार, तमंचा बरामद

प्रयागराज के सराय ममरेज थाने में Arrested  आरोपित का छाया चित्र

प्रयागराज, 01 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के प्रयागराज जिले में स्थित सराय ममरेज थाने की Police टीम ने बुधवार को जानलेवा हमले के आरोपित को Arrested किया। Police टीम ने आरोपित के कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद किया है।

Police उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि आराेपित भदोही जिले के दुर्गागंज थाना क्षेत्र के हरदुआ गांव निवासी लकी उर्फ नेउर गिरी पुत्र अशोक गिरी है।

उल्लेखनीय है कि 22 जनवरी को Arrested उपरोक्त अभियुक्त ने अपने अन्य साथियों के साथ लाठी डण्डा, हाकी व अवैध तमंचा लिये हुये थाना सरायममरेज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ककरहा जंघई में तेरहवी कार्यक्रम में आपसी पुरानी रंजिश को लेकर गाली-गलौज करते हुये मार-पीट करते हुए हवाई Firing की गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना सरायममरेज पर मु.अ.सं.-13 /25 उपरोक्त पंजीकृत किया गया था ।

*

—————

(Crimes Of India) / रामबहादुर पाल

Leave a Comment

Read Next