प्रयागराज: बीमारी से परेशान अधेड़ ने नये यमुना पुल से लगाई छलांग, शव बरामद

प्रयागराज के नैनी थाने की फोटो

प्रयागराज, 12 नवंबर (Crimes Of India) । उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित नैनी थाना क्षेत्र में बुधवार को नए यमुना पुल से एक अधेड़ ने नदी में छलांग लगा दी। सूचना पर पहुंची Police टीम ने गोताखोर एवं जल Police के सहयोग से शव खोज निकाला। परिवार के पहुंचने के बाद शव को Post Mortem के लिए भेज दिया।

Police उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि प्रयागराज जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के बजडी गांव निवासी दिनेश कुमार तिवारी 55 वर्ष पुत्र जगदीश प्रसाद खेती करके परिवार का भरण-पोषण करते थे। बुधवार को वह घर से स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय दवा लेने के लिए निकला। वह लिप्रोसी चौराहे से बस उतरा और पैदल नए यमुना पुल पर पहुंचा और घर फोन करके बताया कि हमारा दिमाग काम नहीं कर रहा है। यह जानकारी होते ही परिवार के लोगों ने शहर में पढ़ने वाले भतीजे मनीष को खबर दी। जब तक भतीजा पुल पर पहुंचता, इस दौरान उसने पुल से नदी में छलांग लगा दी ‌। यह देखते ही पुल पर राहगीरों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर पहुंची Police टीम ने गोताखोर एवं जल Police को खोजने में लगा दिया। हांलांकि Police टीम शव खोजने में कामयाब हो गई। उधर खबर मिलते ही परिवार के लोग भी पहुंचे। Police टीम ने परिवार से तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई की‌।

—————

(Crimes Of India) / रामबहादुर पाल

Leave a Comment

Read Next