वाकनाघाट में मिले शव की गुत्थी सुलझी, ट्रक चालक व साथी ने की थी प्रेम नारायण की हत्या

सोलन, 03 अक्टूबर (Crimes Of India News) । सोलन जिला के वाकनाघाट में झाड़ियों में मिले शव की गुत्थी को Police ने सुलझा लिया है। Police ने Murder के आरोप में दो व्यक्तियों को Uttar Pradesh से Arrested किया है। मृतक की पहचान प्रेम नारायण (58) निवासी देहात, कानपुर (Uttar Pradesh) के रूप में हुई है, जो फिरोजाबाद के एक शीशा व्यापारी के पास मुनीम का कार्य करता था।

Police अधीक्षक सोलन गौरव सिंह ने बताया कि 28 सितम्बर को प्रेम नारायण के बेटे शिवा ने कंडाघाट थाने में पिता की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी। जांच के दौरान 30 सितम्बर को वाकनाघाट के पास झाड़ियों में एक क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान प्रेम नारायण के रूप में हुई।

Police जांच में सामने आया कि प्रेम नारायण 22 सितम्बर को शीशा सामग्री लेकर ट्रक से पानीपत, करनाल, अंबाला, सोलन और शिमला के लिए रवाना हुए थे। 25 सितम्बर को उन्होंने बेटे को बताया कि वे सोलन पहुंच गए हैं और अगले दिन शिमला जाएंगे। 26 सितम्बर को ट्रक चालक नीरज ने शिवा को बताया कि उसके पिता लापता हो गए हैं, फिर मोबाइल बंद कर लिया।

सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच से Police ने पाया कि ट्रक के पीछे एक जीप चल रही थी। जांच में नीरज कुमार (38) निवासी उरेय और लाखन सिंह (19) निवासी फिरोजाबाद को Arrested किया गया। दोनों ने शराब के नशे में कंडाघाट के पास प्रेम नारायण से झगड़े के बाद रस्सी से गला घोंटकर उसकी Murder कर दी और शव को झाड़ियों में फेंक दिया।

Police ने दोनों आरोपियों को Uttar Pradesh से Arrested कर सोलन लाया है और शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

(Crimes Of India) / संदीप शर्मा

Related posts:

CRIMEsofindia.com/police-caught-a-young-man-with-two-kilos-and-30-grams-of-illegal-ganja/"class="relpost-block-single" >

Police ने दो किलो 30 ग्राम अवैध गांजे संग युवक को दबोचा

पीजीआई इलाके में बंद घरों को निशाना बनाने वाला चोराें का गैंग Arrested

पशुओं के लिए काम करने वाली समाजसेविका के साथ 6 लोगों ने की मारपीट

Leave a Comment

Read Next