रायबरेली में पुजारी की धारदार हथियार से हत्या,गांव में तनाव

घटना के बाद जांच करती Police

रायबरेली, 19 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh में रायबरेली जिले के सलोन कोतवाली क्षेत्र में रविवार को पुजारी का रक्त रंजित शव कमरे में पड़ा मिला। धारदार हथियार से Murder की गई है। Police ने घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य जुटाते हुए शव को Post Mortem के लिए भेजा। पुजारी की Murder को लेकर गांव में तनाव का माहौल है।

सलोन कोतवाली क्षेत्र के मुर्तजानगर गांव में कारे देवस्थान आश्रम है। पुजारी अघोरी मोहननाथ का शव आश्रम के एक कमरे में खून से लथपथ मिला। पुजारी की Murder की खबर मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची Police टीम ने फोरेंसिक टीम की सहायता से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाया। आसपास के कुछ लोगों से पूछताछ भी की गई है। इधर पुजारी की Murder को लेकर ग्रामीणों में रोष है। लोगों का कहना है कि पुजारी मोहननाथ अघोरी कई सालों से मंदिर में पूजा-पाठ करते थे। वह काफ़ी मिलनसार थे। Murder रों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

अपर Police अधीक्षक संजीव सिन्हा ने बताया कि पुजारी की Murder की गई है। इस घटना को गंभीरता से लेकर मामले की जांच करायी जा रही है जो भी दोषी होगा शीघ्र उसे Arrested किया जाएगा।

————–

(Crimes Of India) / रजनीश पांडे

Leave a Comment

Read Next