उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज से विचाराधीन कैदी फरार

उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व Hospital

सिलीगुड़ी, 28 सितंबर (Crimes Of India News) । उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व Hospital के एमएम-1 विभाग से Police सुरक्षा तोड़कर एक विचाराधीन कैदी के फरार हो गया। फरार कैदी का नाम तेंजिंग भूटिया (38 वर्ष) है। वह दार्जिलिंग का निवासी है। दार्जिलिंग जिला Police ने उसे बीएनएस की धारा 316 और 318 के तहत Arrested किया था। Police सूत्रों के अनुसार, 26 अगस्त को बीमारी की वजह से तेंजिंग भूटिया को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज के एमएम-1 विभाग में भर्ती कराया गया था। जहां Police की निगरानी में उसका इलाज चल रहा था। सूत्रों अनुसार शनिवार को वह बाथरूम जाने के बहाने Police को चकमा देकर फरार हो गया। घटना के बाद पूरे Police महकमे में हड़कंप मच गया है। फरार होने के 24 घंटा बीत जाने के बाद भी विचाराधीन कैदी तेंजिंग भूटिया Police की पकड़ से बाहर है। इस घटना ने Police की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए है। फरार कैदी को पकड़ने के लिए दार्जिलिंग और सिलीगुड़ी में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

(Crimes Of India) / सचिन कुमार

Related posts:

CRIMEsofindia.com/husband-filed-a-poster-case-against-his-own-wife-on-a-poster-of-infamy-outside-the-house/"class="relpost-block-single" >

पति ने अपनी ही पत्नी के खिलाफ घर के बाहर चस्पां दिए बदनामी के पोस्टर, मामला दर्ज

चंदन राजभर की कुल्हाड़ी से Murder करने वाला अभिनन्दन Police मुठभेड़ में घायल

फर्रुखाबाद : Police ने लव जिहादी काे पकड़ा, लड़की सकुशल बरामद

Leave a Comment

Read Next