प्रॉपर्टी कारोबारी की दोस्तों ने की हत्या, छह फीट गड्‌ढा खोदकर दफनाया शव, पांच गिरफ्तार

शव निकालती Police ।

अजमेर, 16 अक्टूबर (Crimes Of India News) । शहर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। प्रॉपर्टी कारोबारी लेखराज रैगर की Murder उसके ही दोस्तों ने कर दी और सबूत मिटाने के लिए छह फीट गड्‌ढा खोदकर शव को मिट्‌टी में दबा दिया। 13 अक्टूबर से लापता लेखराज का शव 15 अक्टूबर की रात केसरपुरा गांव के जंगल से बरामद किया गया।

मृतक नागौर जिले के हरसौर निवासी लेखराज रैगर पिछले कुछ वर्षों से अजमेर में प्रॉपर्टी का कारोबार कर रहा था। उसके परिजनों ने 13 अक्टूबर को क्रिश्चियनगंज थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और अनहोनी की आशंका जताई थी।

गुमशुदगी की जांच के दौरान Police ने पहले एक युवक को हिरासत में लिया। उसकी निशानदेही पर मायापुर गांव के चार अन्य युवकों को भी पकड़ा गया। पूछताछ में सभी ने लेखराज की Murder की बात कबूल की।

Police ने जिन पांच आरोपितों को Arrested किया है, उनमें

श्याम सिंह रावत (31) पुत्र हरि सिंह रावत,

बीरम सिंह रावत (29) पुत्र उगम सिंह रावत,

छगन सिंह रावत (33) पुत्र शैतान सिंह रावत,

नरेश रावत (19) पुत्र कचरू सिंह रावत और

विमल सिंह रावत (21) पुत्र भागचंद रावत शामिल है। आरोपितों की निशानदेही पर केसरपुरा डूंगरी इलाके में देर रात Police ने जेसीबी से खुदाई करवाई। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद लेखराज का शव नग्न अवस्था में मिट्‌टी से बरामद हुआ। शव करीब तीन दिन पुराना बताया जा रहा है।

मौके पर सीओ नॉर्थ रूद्र प्रकाश, क्रिश्चियनगंज थाना प्रभारी अरविंद सिंह, और पांच थाना प्रभारियों की टीमें पहुंची। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। ग्रामीणों की भीड़ के बीच शव को बाहर निकाला गया। मृतक के बेटे पार्थ रैगर (18) ने बताया कि उसके पिता 13 अक्टूबर की रात घर से यह कहकर निकले थे कि वे श्याम सिंह रावत के जन्मदिन की पार्टी में जा रहे हैं। रातभर घर नहीं लौटने पर परिवार ने तलाश शुरू की तो उनकी बाइक जनाना हॉस्पिटल रोड पर लावारिस मिली। इसके बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पार्थ ने रिपोर्ट में बताया कि उनके पिता जयपुर और पुष्कर में प्रॉपर्टी के सौदे करते थे।

डूंगरिया खुर्द की एक जमीन को लेकर श्याम सिंह रावत के साथ विवाद चल रहा था।

श्याम सिंह पिता पर जमीन बेचने का दबाव बना रहा था, लेकिन जब लेखराज ने मना कर दिया तो उसने रंजिशवश Murder की साजिश रच डाली। सीओ नॉर्थ रूद्र प्रकाश ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि प्रॉपर्टी से जुड़े विवाद के चलते Murder की गई है।

आरोपितों की मौजूदगी में शव बरामद किया गया है और सभी से विस्तृत पूछताछ जारी है।

उन्होंने कहा कि Police गुरुवार शाम मामले का विस्तृत खुलासा करेगी।

—————

(Crimes Of India) / रोहित

Related posts:

CRIMEsofindia.com/lekhpal-and-his-associate-arrested-while-taking-bribe-of-rs-50-thousand-from-outside-sdms-residence/"class="relpost-block-single" >

एसडीएम के आवास के बाहर से 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए लेखपाल और उसका सहयोगी Arrested

एडी बेसिक कार्यालय के वरिष्ठ सहायक के बैंक खाते से साइबर ठग ने उड़ाए 80 हजार

युवक की गोली मारकर Murder , आरोपित Arrested

Leave a Comment

Read Next