प्रयागराज: होटल में चल रहे जुए के फड़ पर छापा,20 जुआरी गिरफ्तार

होटल में जुआ खेलते हुए गिरफतार आरोपितों का छाया चित्र

प्रयागराज, 22 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के प्रयागराज जिले में सराय इनायत थाना Police ने धरौली गांव के पास बने मनीष होटल में चल रही

जुआरियाें की फड़ काे मंगलवार को छापेमारी कर पकड़ा है। माैके से Police ने 20 जुआरियों को Arrested किया है। Police ने मौके से कुल 75 हजार 840 रूपये व 52 ताश के पत्तों की 8 गड्डियां बरामद की है।

Police उपायुक्त गंगानगर नगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बुधवार काे बताया कि Arrested आरोपितों में सराय इनायत थाना क्षेत्र के दुल्हापुर गांव निवासी लालेश्वर बिन्द, सराय लाहुरपुर गांव निवासी शमीम खान, लालजी बिन्द, विमल सिंह, रोहित केसरी, अर्पित भारतीया निवासी ग्राम सोनी, मनीष केसरवानी, ठाकुर निषाद, विपिन सिंह, कारेलाल सिंह, जगदीश द्विवेदी, कौशलेश साहू, सूर्यभान यादव, अवधेश कुमार केसरवानी, ज्ञान सिंह, बैजनाथ बिन्द, भूपेन्द्र कुमार, संग्राम सोनकर, दयाराम बिन्द, विकास यादव हैं। Police काे माैके से जुए की फड़ से 52,720 रूपये, जामा तलाशी में 23,120 रूपये मिलाकर कुल 75,840 रूपये एवं कई ताश की गड्डी तथा 19 मोबाइल फोन बरामद किया हैं।

डीसीपी ने बताया कि Police ने सभी के खिलाफ सराय इनायत थाने में Arrested ी और बरामदगी के आधार पर 362/25 धारा-3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत Trial दर्ज कर लिया है। Police ने बुधवार काे सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

—————

(Crimes Of India) / रामबहादुर पाल

Related posts:

Leave a Comment

Read Next