
रायगढ़: , 27 नवंबर (Crimes Of India) ।लैलूंगा थानाक्षेत्र के ग्राम कुर्रा में मंगलवार 25 नवंबर 2025 की शाम 7 वर्षीय बालिका का शव पड़ोसी आरती प्रसाद राठिया के घर के भीतर मिला, जिसके बाद परिजनों ने तत्काल Police को Murder की आशंका से अवगत कराया। सूचना पर Police अधीक्षक दिव्यांग पटेल, अनुविभागीय Police अधिकारी धरमजयगढ़ सिद्दांत तिवारी, थाना प्रभारी लैलूंगा उप निरीक्षक गिरधारी साव और एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। जहां प्राथमिक जांच में Murder का मामला स्पष्ट होता दिखा। Police अधीक्षक ने थाना प्रभारी को जांच से जुड़ी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए और आरोपियों की तत्काल Arrested ी के निर्देश दिए।इस मामले में आरोपित आरती प्रसाद राठिया एवं लक्ष्मी राठिया को Arrested कर आज न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया।
घटना के संबंध में मृतिका के मामा डोलेश्वर राठिया ने बताया कि 17 नवंबर को भांजी को उसके पिता आश्रम से घर लेकर आए थे और वह उनके ही घर में रह रही थी। मंगलवार शाम बालिका खेलने के लिए निकली, लेकिन लौटकर नहीं आई तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इस दौरान जानकारी मिली कि पड़ोसी आरती प्रसाद राठिया ने उसे गली में खेलते समय अपने घर बुलाया था, जिसके बाद बालिका दिखाई नहीं दी। शक के आधार पर जब परिजन लक्ष्मी राठिया के घर में खोज के लिए पहुंचे तो बालिका का शव कमरे में कंबल से ढका हुआ मिला और उसकी गर्दन पर साड़ी लिपटी हुई थी। परिजनों ने पड़ोसी आरती प्रसाद और लक्ष्मी राठिया पर मिलकर बच्ची की गला दबाकर Murder करने का आरोप लगाया।
लैलूंगा Police ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों पर Murder का अपराध अप.क्र. 308/2025 धारा 103(1), 238, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर दोनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में दोनों ने पुरानी रंजिश के कारण बालिका की Murder करना स्वीकार किया। Police जांच में यह भी सामने आया कि Murder के बाद दोनों आरोपियों ने बच्ची के शव को घर के भीतर कंबल में छिपाकर रख दिया था। Police ने आरोपियों के मेमोरण्डम के आधार पर घटनास्थल से प्रयुक्त कंबल को वजह-सबूत के रूप में जब्त किया।
आरोपितों आरती प्रसाद राठिया, पिता लक्ष्मी राठिया, उम्र 23 वर्ष तथा लक्ष्मी राठिया, पिता सनतराम राठिया, उम्र 50 वर्ष, निवासी ग्राम कुर्रा, थाना लैलूंगा, जिला रायगढ़को Arrested कर आज न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया। Police अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन में संवेदनशील प्रकरण में आरोपितों की त्वरित Arrested ी में थाना प्रभारी लैलूंगा उप निरीक्षक गिरधारी साव और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
(Crimes Of India) / रघुवीर प्रधान

