रायगढ़:लैलूंगा पुलिस ने पत्नी की हत्या के फरार आरोपित को तोलगे जंगल से दबोचा, भेजा जेल

Police  के गिरफ्त में आरोपी

रायगढ़, 20 नवंबर (Crimes Of India) । लैलूंगा Police ने पत्नी की Murder कर दो दिनों से जंगल में छिपे आरोपित आलाप अगरिया को आज तोलगे जंगल से Arrested कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार 17 नवंबर 2025 को थाना प्रभारी लैलूंगा उप निरीक्षक गिरधारी साव को सूचना मिली थी कि ग्राम तोलगे निवासी अमासो अगरिया (30 वर्ष) की उसके पति आलाप अगरिया (32 वर्ष) ने Murder कर दी है। सूचना पर थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां चैतन प्रसाद भुईहर निवासी ऐकरा ने Police को घटना की जानकारी दी। Police ने घटनास्थल निरीक्षण कर शव को Post Mortem के लिए भेजा और आरोपित की तलाश शुरू कर दी। Murder के बाद से आरोपित जंगल में छिपा हुआ था, जिसकी Arrested ी के लिए मुखबिर लगाए गए थे। आज मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी तोलगे के जंगल में देखा गया है, जिस पर थाना प्रभारी ने टीम के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया और आरोपित को धर दबोचा।

पूछताछ में आरोपित ने स्वीकार किया कि 16 नवंबर की रात पारिवारिक विवाद में उसने पत्नी को टांगी के बेंट से मारकर Murder की। आरोपित के मेमोरण्डम पर टांगी का बेंट और वारदात के समय पहना लुंगी जब्त किया गया। मामले में थाना लैलूंगा में दर्ज अपराध क्रमांक 299/2025 धारा 103(1) बीएनएस में आज आरोपित को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। एसपी श्री दिव्यांग पटेल, एडिशनल एसपी आकाश मरकाम और धरमजयगढ़ एसडीओपी सिद्दांत तिवारी के मार्गदर्शन में आरोपित की Arrested ी थाना प्रभारी उप निरीक्षक गिरधारी साव, सहायक उप निरीक्षक डीपी चौहान, आरक्षक गोविंद बनर्जी, राजू तिग्गा और चमार साय की सक्रिय भूमिका से संपन्न हुई।

(Crimes Of India) / रघुवीर प्रधान

Leave a Comment

Read Next