रायपुर : अवैध शराब बेचते एक महिला गिरफ्तार

अवैध शराब बेचते एक महिला की Arrested ी हुई

रायपुर, 5 नवंबर (Crimes Of India) । थाना उरला Police द्वारा आज बुधवार को एक महिला को अवैध रूप से शराब बेचते हुए Arrested किया गया है।

मुखबिर से सूचना मिली कि, भारती ध्रुव पति बैशाखु ध्रुव उम्र 34 साल साकिन बीएसयूपी कॉलोनी उरला थाना उरला जिला रायपुर अपने घर के पास अवैध रूप से देशी शराब बेच रही है। सूचना पर थाना उरला Police की टीम द्वारा तत्काल दबिश दी गई, जहाँ उक्त महिला से कुल 150 पौवा देशी शराब (मात्रा 27 लीटर) जब्त की गई। शराब की कीमत 15 हज़ार रुपये आंकी गयी है।

महिला के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। Arrested आरोपित महिला को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। थाना उरला Police द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

—————

(Crimes Of India) / गायत्री प्रसाद धीवर

Related posts:

CRIMEsofindia.com/the-accused-who-was-absconding-in-the-hashish-case-was-caught-by-the-police-after-one-and-a-half-years-and-arrested-from-fatehpur/"class="relpost-block-single" >

चरस मामले में फरार चल रहा आरोपी डेढ़ साल बाद चढ़ा Police के हत्थे, फतेहपुर से Arrested

जींद में 72 किलो अवैध पटाखों की खेप बरामद

एफसीआई गोदाम से हजारों टन गेंहू का गबन : विभागीय जांच के बाद अब केस दर्ज

Leave a Comment

Read Next