रायपुर : साढे़ तीन लाख की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

आरोप‍ित Arrested
आरोप‍ित Arrested

रायपुर, 4 नवंबर (Crimes Of India) । नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए आमानाका Police ने करीब 3 लाख 50 हजार रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की है। Police ने इस मामले में दो तस्करों को Arrested किया गया है, जो ट्रक में नशीली हेरोइन छिपाकर बेचने की फिराक में थे। Police को गुप्त सूचना मिली थी कि, तस्कर ट्रक के जरिए हेरोइन की डिलीवरी करने वाले हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए Police ने रेड मारकर आरोपितों हरदीप कुमार और मनजीत सिंह को Arrested किया।

पूछताछ में दोनों ने खुद को पंजाब के तरणतारण जिले का निवासी बताया है। Police ने उनके कब्जे से 34.60 ग्राम हेरोइन, एक तौल मशीन, दो रेडमी मोबाइल फोन और एक ट्रेलर वाहन जब्त किया है। जब्त हेरोइन की अनुमानित कीमत बाजार में करीब साढ़े तीन लाख रुपये आंकी गई है।

Police ने दोनों आरोपितों के खिलाफ NDPS ACT के तहत अपराध दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। Police का कहना है कि शहर में नशे के सौदागरों पर निगरानी लगातार रखी जा रही है।

(Crimes Of India) / गायत्री प्रसाद धीवर

Leave a Comment

Read Next