
रायपुर, 4 अक्टूबर (Crimes Of India News) । राजधानी रायपुर के थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत ग्राम कुकरा में एक क्षणिक विवाद के चलते Murder की भयावह घटना सामने आई। घटना के कुछ ही घंटों के भीतर Police ने दो आरोपितों को Arrested कर लिया है। मृतक और आरोपित दोनों ही एक ही गांव के निवासी और आपस में परिचित हैं। घटना स्थल ग्राम कुकरा के सामुदायिक शौचालय के पास था।
प्रार्थी मुकेश धीवर ने Police को बताया कि, 4 अक्टूबर 2025 की सुबह उन्होंने अपने पिता सुरेन्द्र कुमार धीवर को मृत अवस्था में पाया। मृतक पेट के बल पड़े हुए थे और उनके गर्दन, माथा, सिर तथा बाएं आंख के पास धारदार हथियार से चोट के निशान थे। Police ने तत्काल मर्ग कायम कर जांच शुरू की। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ Police अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने घटना की त्वरित जांच के लिए निर्देशित किया।
एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट और थाना मंदिर हसौद की संयुक्त टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और मृतक के परिवार और आस-पास के लोगों से पूछताछ की। तकनीकी और मुखबीर सूचना के आधार पर Police को पता चला कि, मृतक को अंतिम बार सूरज कोशले और परमानंद साहू उर्फ बिल्लू के साथ आटो में घूमते देखा गया था। इन दोनों को पकड़कर पूछताछ करने पर प्रारंभ में उन्होंने अपनी संलिप्तता से इनकार किया, लेकिन Police ने लगातार पूछताछ और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर आरोपितों को हिरासत में लिया। अंततः दोनों आरोपियों ने सुरेन्द्र कुमार धीवर की Murder करना स्वीकार किया।
Police के मुताबिक, मृतक और आरोपित उस दिन शराब पीकर आटो में जा रहे थे। किसी मामूली बात को लेकर विवाद हुआ और आरोपित आटो को रोककर पास के निर्माणाधीन मकान से लोहे का रॉड लाए। इसके बाद उन्होंने मृतक को बाहर निकालकर लोहे की रॉड और हाथ में पहने कड़े से मारकर गंभीर चोट पहुंचाई, जिससे मृतक की मौके पर ही मौत हो गई। Police ने घटना में शामिल दोनों आरोपितों को Arrested कर उनके कब्जे से आटो वाहन और Murder में प्रयुक्त आलाजरब जब्त कर लिया है। आरोपितों के विरुद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 463/25, धारा 103(1), 3(5) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया है।
—————
(Crimes Of India) / गायत्री प्रसाद धीवर

