रामपुर निवासी गोकशी का आरोपित गिरफ्तार, गया जेल

गोकशी के आरोप में Arrested  आरोपित साजिद।

मुरादाबाद, 06 अक्टूबर (Crimes Of India News) । मुरादाबाद जिले के थाना मूंढापांडे क्षेत्र के ग्राम मुडिया मलूक पुर में गोकशी के मामले में थाना Police टीम ने सोमवार को रामपुर निवासी आरोपित साजिद को Arrested कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जिला कारागार भेज दिया गया।

बीते माह मुडिया थाना मूंढापांडे क्षेत्र के मलूकपुर गांव के जंगल में ईदगाह के पास पशु के अवशेष पड़े थे। इस मामले में विश्व हिंदू महासंघ भारत के जिलाध्यक्ष मोनू चौहान ने अज्ञात लोगों पर गोकशी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। थाना मूंढापांडे एसएचओ मोहित चौधरी ने बताया कि मामले में आज रामपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला घेर नज्जू खां पीर पैठ निवासी साजिद को Arrested किया है। आरोपित साजिद मूंढापांडे के सिहोरा बाजे गांव में रहकर गोकशी की घटनाएं करता था। वह मीट की दुकान की आड़ में गोकशी की घटनाएं करता था। सोमवार शाम आरोपित को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

(Crimes Of India) / निमित कुमार जायसवाल

Related posts:

CRIMEsofindia.com/mastermind-who-took-fake-bail-in-one-thousand-cases-arrested/"class="relpost-block-single" >

एक हजार मुकदमों में फर्जी जमानत लेने वाला मास्टरमाइंड Arrested

व्यापारी से ठगी करने वाला फ़िल्म प्रड्यूसर प्रयागराज से Arrested

दहेज के लिए पत्नी की निर्मम पिटाई, परिवार ने किया जानलेवा हमला

Leave a Comment

Read Next