रेप का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार ,पैर में लगी गोली

मुठभेड़ में Arrested  आरोपी

बिजनौर,22 नवम्बर (Crimes Of India) । किरतपुर थाना क्षेत्र से Police ने एक मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग से Rape के आरोपी को मुठभेड़ के बाद Arrested किया है। आरोपी पर छह महीने पहले नाबालिग से Rape कर उसे गर्भवती बनाने का आरोप है। इस मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हुआ है, जबकि आरोपी के पैर में गोली लगी।

यह घटना किरतपुर थाना क्षेत्र की है। पीड़िता मानसिक रूप से कमजोर बताई जा रही है। परिजनों को तब घटना का पता चला जब नाबालिग गर्भवती हो गई। दो दिन पहले परिजनों ने कीरतपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद Police ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

आज सुबह करीब 4 बजे Police संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि Rape का फरार आरोपी पेपर मिल के पास खड़ा है और भागने की फिराक में है। सूचना पर Police टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। Police द्वारा पकड़े जाने का प्रयास करने पर आरोपी ने Police टीम पर Firing कर दी और भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में Police ने भी गोली चलाई, जिससे बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी। घायल अवस्था में उसे Arrested कर लिया गया।

Arrested आरोपी की पहचान युसूफ दूधिया पुत्र वाले उर्फ असगर, निवासी ग्राम जफरपुर, थाना नजीबाबाद के रूप में हुई है। Police ने उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा, कारतूस और खोखा बरामद किया है। इस मामले में नजीबाबाद सीओ नितेश प्रताप सिंह ने बताया कि Rape के एक आरोपी को आज मुठभेड़ के दौरान Arrested किया गया है।आरोपी ने Police टीम पर Firing की,जिसमें एक आरक्षी घायल हो गया।Police की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी है।आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

(Crimes Of India) / नरेन्द्र

Leave a Comment

Read Next