दुष्कर्म आराेपित पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

आरोपी संदीप सैनी

बिजनौर, 7 अक्टूबर (Crimes Of India News) । जिले के नजीबाबाद थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात को Police ने मुठभेड़ में एक बदमाश को Arrested किया है। वह Police की गोली से घायल हो गया। उस पर दो साल की बच्ची से Rape का आरोप है।

Police अधीक्षक (नगर) डॉक्टर कृष्ण गोपाल ने मंगलवार को बताया कि 5 अक्टूबर को नजीबाबाद थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी दो वर्षीय बेटी घर के बाहर खेल रही थी, तभी गाजियाबाद निवासी संदीप सैनी ने उनकी बच्ची का अपहरण कर Rape किया। घटना की सूचना पर Police ने तत्काल आरोपी के खिलाफ अपहरण, Rape और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में Trial दर्ज कर जांच शुरू की। छह अक्टूबर को आरोपित संदीप सैनी को Arrested कर लिया गया।

एसपी सिटी ने बताया कि पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार करते हुए कुछ साक्ष्य छिपाने की बात कबूल की। देर रात घटना से जुड़ी वस्तुओं को बरामदगी के लिए आरोपित को लेकर Police समीपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित एक खंडहरनुमा मकान में पहुंची। इसी दौरान आरोपित ने मौके पर पहले से छिपाए 12 बोर के तमंचे से Police टीम पर फायर झोंक दिया। आत्मरक्षार्थ में Police की कार्रवाई में एक गोली आरोपित के पैर में लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा। Police ने उसे तुरंत Arrested कर उपचार के लिए जिला Hospital भेजा। Police ने मौके से तमंचा और कारतूस भी बरामद कर लिया है। घायल आरोपित को Hospital में भर्ती कराया गया है।

————–

(Crimes Of India) / नरेन्द्र

Related posts:

CRIMEsofindia.com/arif-who-fired-on-police-and-threw-acid-during-violence/"class="relpost-block-single" >

हिंसा में Police पर Firing और एसिड फेंकने वाला आरिफ Arrested , वीडियो फुटेज से हुई पहचान : एसएसपी

अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी और उसके पुत्र को गोली मार किया घायल

बांदा: खेत की रखवाली कर रहे किसान की गोली मारकर Murder

Leave a Comment

Read Next