चोरी की बिजली से मजार पर रोशनी करने के आरोप में मुतवल्ली पर रिपोर्ट दर्ज

अमेरिका में रहने वाले व्यक्ति की जमीन का फर्जी तरीके से बैनामा करा लेने के आरोप में तीन पर केस दर्ज Trial

मुरादाबाद, 19 अक्टूबर (Crimes Of India News) । मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा क्षेत्र में दिल्ली रोड स्थित मजार पर रविवार शाम को Police और बिजली विभाग ने छापा मार दिया। यहां बिजली चोरी की जा रही थी। जेई ने थाना पाकबड़ा में मजार के मुतवल्ली के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। जेई पाकबड़ा टीएन भास्कर ने बताया कि मजार पर चोरी से बिजली इस्तेमाल की जा रही है।

इसी विवादित मजार पर आठ दिन पहले कुछ लोगों ने मेला लगाने का प्रयास किया था लेकिन Police ने सख्ती दिखाते हुए उसे रोक दिया था। रविवार की शाम जेई पाकबड़ा टीएन भास्कर, थाना प्रभारी योगेश मावी दिल्ली रोड स्थित इस विवादित मजार पर पहुंचे और यहां पर चोरी की बिजली से मजार पर रोशनी की जा रही थी। Police और बिजली विभाग की टीम को देखकर यहां पर देखभाल करने वाले लोग भाग गए। बिजली विभाग ने पूरे परिसर से बिजली उपकरणों को जब्त कर लिया और मामले की रिपोर्ट मजार की देखभाल करने वाले मुतवल्ली महबूब के नाम दर्ज कराई है।

(Crimes Of India) / निमित कुमार जायसवाल

Related posts:

CRIMEsofindia.com/hod-of-neuro-surgery-department-of-sms-hospital-caught-taking-bribe/"class="relpost-block-single" >

एसएमएस Hospital का न्यूरो सर्जरी विभाग का एचओडी रिश्वत लेते ट्रेप

चाचा ने भतीजी को मारी गोली, Hospital में हुई मौत

Police पर हमला करने वाले तीन और आरोपित Arrested

Leave a Comment

Read Next