
मुरादाबाद, 25 नवम्बर (Crimes Of India) । संभल जिले के बहजोई नगर के दुर्गा कॉलोनी में नई बस्ती निवासी फर्मकर्मी अनिकेत शर्मा की नृशंस Murder में मंगलवार को अज्ञात Murder रों के खिलाफ मुरादाबाद के थाना कुंदरकी Police ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी जसपाल सिंह का कहना कि जल्द ही अनिकेत Murder कांड का खुलासा किया जाएगा।
उन्हाेंने बताया कि थाना कुंदरकी क्षेत्र में बीती 16 नवंबर की देर रात शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए फर्मकर्मी अनिकेत शर्मा का लहूलुहान शव कुंदरकी बाईपास से सटे मोहनपुर संपर्क के किनारे खेत से बरामद हुआ था। मुरादाबाद के लाइनपार में वासुदेव कॉलोनी निवासी नवनीत शर्मा ने मंगलवार को थाने में तहरीर देकर बताया कि अनिकेत शर्मा के Murder रों के खिलाफ केस दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।इसके बाद Police ने Trial दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ————-
(Crimes Of India) / निमित कुमार जायसवाल

