
फर्रुखाबाद, 7 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के फर्रूखाबाद जिले में कादरी गेट थाना क्षेत्र में शहर की सबसे हाई प्रोफाइल आवास विकास कालोनी में Firing कर दहशत फैलाने के आरोपित शरद श्रीवास्तव के खिलाफ Police ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। क्षेत्राधिकारी नगर ऐश्वर्या उपाध्याय ने बताया कि देर शाम संजय सिंह अपनी पत्नी के साथ सड़क पर टहल रहे थे। संजय सिंह के अनुसार एक युवक शराब पीकर गाड़ी चला रहा था। सही गाड़ी चलाने की बात कहने पर वह गाली गलौज करने लगा। मामूली विवाद के बाद वह गाड़ी से रायफल निकाल लाया। ताबड़तोड़ फायर करने लगा। जब दम्पति जान बचा कर भागने लगे तो रायफल लेकर उसने दौड़ाया। पीड़ित संजय सिंह की तहरीर पर बादल श्रीवास्तव पुत्र शरद श्रीवास्तव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। बादल पिता की लाइसेंसी राइफल से Firing की थी। उसकी Firing से एक स्ट्रीट लाइट टूट गई। उन्होंने कहा कि दहशत फैलाने वालों को बख्सा नहीं जाएगा। सीओ सिटी ने बताया कि मोके पर शांति व्यवस्था कायम है।
—————
(Crimes Of India) / Chandrapal Singh Sengar

