
मुरादाबाद, 21 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के मुरादाबाद महानगर के थाना मझोला क्षेत्र निवासी मजदूर ने Police उप महानिरीक्षक मुनिराज जी को दिए शिकायती पत्र देकर बताया था कि तीन सप्ताह पूर्व थाना क्षेत्र में रेलवे लाइन किनारे कुछ दबंगों ने उसे मरपीट कर उसकी बाइक और 32 हजार रुपये लूट लिए थे। पीड़ित ने थाना मझोला में तहरीर दी, लेकिन Police ने कोई कार्रवाई नहीं की और उसको थाने से भगा दिया था। मामले में डीआईजी ने थाना मझोला Police को नामजद आरोपितों के विरूद्ध कार्रवाई के आदेश दिए थे। Police अधीक्षक नगर ने डीआईजी मुनिराज जी के आदेश पर आज तीन नामजद आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
थाना मझोला की बस्ती निवासी मजदूर कमल किशोर ने बीते दिनों डीआईजी को शिकायती पत्र देकर बताया कि बीते दो अक्टूबर दोपहर करीब 3:30 बजे वह सिविल लाइंस के फकीरपुरा में अपने मामा के घर जा रहा था। आरोप लगाया कि रास्ते में रेलवे लाइन के किनारे मझोला के चिड़िया टोला निवासी आशीष मिश्रा, कोतवाली क्षेत्र के पारकर कॉलेज के पास रहने वाला अनिकेत सुधीर समेत तीन-चार लड़के खड़े थे। सभी शराब के नशे में थे। कमल किशोर के अनुसार आरोपितों ने उसकी बाइक रोक ली और अनायास ही गाली गलौज करने लगे। गाली देने का विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडा और बेल्टों से कमल किशोर को पीटना शुरू कर दिया। मारपीट करके तीनों ने उसकी जेब से 32 हजार 800 रुपये लूट लिए। बाइक भी छीन ली। आरोपी उसे बुरी तरह मारपीटकर जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। इसकी शिकायत मझोला थाने में अगले ही दिन की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कई बार मंडी समिति चौकी और मझोला थाने का चक्कर लगाने के बाद Police ने उसका मेडिकल तक नहीं कराया। जबकि उसके हाथ और कोहनी में फैक्चर है। थाना Police ने पहले थाने से भगा दिया फिर कई बार चक्कर लगाने के बाद चौकी Police ने आरोपितों में से कुछ को थाने पर बुलाया, लेकिन बाद में उन्हें बिना कार्रवाई के छोड़ दिया था। जिसके बाद पीड़ित ने परेशान होकर डीआईजी के समक्ष पेश होकर शिकायत की। जहां से डीआईजी ने एफआईआर के आदेश दिए।
मामले में Police अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि मझोला थाने में तीन नामजद आरोपितों के खिलाफ मारपीट और लूट का केस दर्ज किया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
(Crimes Of India) / निमित कुमार जायसवाल

