मिलावटी खाद्य पदार्थ मिलने पर वैन चालक सहित पर चार पर रिपोर्ट

अमेरिका में रहने वाले व्यक्ति की जमीन का फर्जी तरीके से बैनामा करा लेने के आरोप में तीन पर केस दर्ज Trial

मुरादाबाद, 3 दिसंबर (Crimes Of India) । कटघर थाना Police ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी की शिकायत पर डुप्लीकेट डिटर्जेंट पाउडर, सिंथेटिक पनीर, वनस्पति ऑयल और अज्ञात रसायन, कृत्रिम दूध आदि पकड़े जाने के के मामले में वैन चालक सहित चार के खिलाफ बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी सचिन ने Police को दी तहरीर में बताया कि रामपुर दोराहे पर चेकिंग के दौरान बीती 2 दिसंबर को एक वैन चालक पकड़ा गया था। चालक आसिफ नैनीताल जिले के रामनगर का रहने वाला है। तलाशी के दौरान वैन से एक किग्रा डिटर्जेंट पाउडर की 12 बोतलें, सिंथेटिक पनीर, छह टिन में वनस्पति ऑयल और 38 लीटर अज्ञात रसायन, कृत्रिम दूध बनाने का सामान बरामद किया गया था।

आरोपित जानबूझकर हानिकारक पदार्थों की मिलावट कर बेचने की फिराक में था। इस मामले में Police ने धारा 274, 252 सहित अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

———–

(Crimes Of India) / निमित कुमार जायसवाल

Leave a Comment

Read Next