
गौतमबुद्ध नगर, 10 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh में गौतमबुद्ध नगर के सेक्टर 46 में रहने वाले एक सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी से साइबर अपराधियों ने 18.31 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित के बेटे की शिकायत पर सेक्टर 39 Police ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अपर Police उपायुक्त (Cyber Crime ) शैव्या गोयल ने सोमवार को बताया कि सेक्टर 46 निवासी रजत गोयल ने रविवार देर रात थाना में तहरीर देते हुए बताया कि उनके पिता वीरेंद्र कुमार गोयल बैंक से सेवानिवृत्त है। उनके पिता के पास एक व्यक्ति का फोन आया और बताया कि वह पेंशन संबंधित विभाग से बोल रहा हैं, जीवन प्रमाण पत्र चाहिए जो की पेंशन के लिए आवश्यक है। इस पर पिता ने युवक की बात का विश्वास कर उसके द्वारा भेजी गई एक एपीके फाइल को अपलोड कर लिया। कुछ देर बाद उनका फोन हैक हो गया और साइबर Criminal ने गोपनीय जानकारी लेकर पिता के खाते से विभिन्न बार में 18 लाख 31 हजार रुपये निकाल लिए।
अपर Police उपायुक्त ने बताया कि रिटायर्ड बैंककर्मी से Cyber Fraud का मामला सामने आया है। मामला दर्ज कर Police और साइबर सेल की टीमें इस पर काम कर रही है, शीघ्र ही सफलता मिलेगी।——————-
(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

