
गौतम बुद्ध नगर, 8 नवंबर (Crimes Of India) । साइबर अपराधियों ने शेयर मार्केट में निवेश कर मुनाफा होने का झांसा देकर सेवानिवृत्त इंजीनियर से 71 लाख रुपये की ठगी कर ली। मुनाफे के चक्कर में बुजुर्ग इंजीनियर ने लाखों रुपये का लोन भी ले लिया। Cyber Crime थाने की Police ने आज एक कथित महिला ठग के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अपर Police उपायुक्त Cyber Crime श्रीमती शैव्या गोयल ने बताया कि सेक्टर-78 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले 80 वर्षीय राकेश जैन ने बताया कि इसी साल एक अक्तूबर को सोशल मीडिया पर पूजा नाम की महिला ने उनसे संपर्क किया। जल्द ही दोनों व्हाट्सऐप के माध्यम से जुड़ गए और बातचीत होने लगी। पूजा ने राकेश को शेयर बाजार मे निवेश कर मुनाफा कमाने की सलाह दी। उसने कहा कि अगर उसके बताए अनुसार निवेश किया जाए तो कम समय में ही दो से तीन गुना तक मुनाफा हो सकता है। कई दिन तक बातचीत करने के बाद जब इंजीनियर निवेश करने का विचार कर रहे थे, तभी महिला ने उन्हें एक व्हाट्सऐप ग्रुप पर जोड़ लिया। इंजीनियर को व्हाट्सऐप ग्रुप पर ही शेयर ट्रेडिंग का प्रशिक्षण मिलने लगा। ठगों ने फायर्स एसएनआई नाम का ऐप भी डाउनलोड करवा दिया। यह ऐप बेगलुरु स्थित एक ब्रोकरेज फर्म फायर्स सिक्योरिटी के नाम से मिलता-जुलता था। संबंधित फर्म की पीड़ित को पहले से जानकारी थी, ऐसे में उसने महिला की बातों पर यकीन कर लिया। ऐप में कुछ नियम और शर्तें भी थीं, जिसमें ईपीओ में निवेश करने पर छूट की बात थी।
पीड़ित ने डिस्काउंट के चक्कर में कुछ आईपीओ में निवेश करना शुरू कर दिया। शुरुआती चरण में निवेश करने पर इंजीनियर को मुनाफा हुआ। उनको मुनाफे समेत रकम निकालने की अनुमति भी दी गई। इसके बाद इंजीनियर को यकीन हो गया कि उनका धन सही जगह पर निवेश कराया जा रहा है। उन्होंने मुनाफे के चक्कर में 10 से अधिक बार में 71 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। अचानक पीड़ित को रुपये की आवश्यकता पड़ गई। ऐसे में उन्होंने मुनाफे समेत रकम निकालने का प्रयास किया। इस दौरान ठगों ने पीड़ित को लोन भी दिया। बताया गया कि विभिन्न करों और लोन का ब्याज चुकाने के बाद ही रकम निकल सकेगी। बार-बार रुपये वापस करने के लिए कहने पर ठगों ने इंजीनियर को ग्रुप से ही बाहर कर दिया। कथित महिला पूजा का नंबर भी बंद आने लगा। इसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत Police से की।
—————
हिन्दुस्थान/सुरेश
(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

