
मुरादाबाद, 3 दिसंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के मुरादाबाद जिले के मझोला थाना क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग के सेवानिवृत्त जेई रामाधीन प्रजापति और उनकी पत्नी के खाते से साइबर ठगों ने 8.46 लाख रुपये उड़ा लिए। सेवानिवृत्त जेई ने थाना मझोला Police को दी तहरीर में बताया कि उन्होंने किसी को ओटीपी नहीं बताया। फिर भी साइबर ठगों ने उनके मोबाइल को हैक कर इस वारदात को अंजाम दिया।
थाना मझोला के कुंदनपुर ढक्का रोड लाइन पार निवासी रामाधीन प्रजापति ने दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि उनके पंजाब नेशनल बैंक के खाते से 25 नवंबर 2025 को पांच बार में एक लाख 69 हजार 315 रुपये कट गए। उनकी पत्नी रामश्री के खाते से दस बार में छह लाख 77 हजार 67 रुपये कट गए हैं। सिविल लाइन सर्किल के क्षेत्राधिकारी कुलदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर बुधवार को थाना मझोला Police ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
(Crimes Of India) / निमित कुमार जायसवाल

