पटाखा जलाने के विवाद में रिटायर्ड फौजी की ईंट मारकर हत्या, पत्नी सहित भतीजा हिरासत में

प्रतीकात्मक छवि

गौतमबुद्ध नगर, 21 अक्टूबर (Crimes Of India News) । थाना दनकौर क्षेत्र के मुतैना गांव में पटाखा जलाने को लेकर हुए विवाद में एक भतीजे और उसके परिवार के अन्य लोगों ने आर्मी के रिटायर्ड अपने चाचा की ईंट मारकर Murder कर दी। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर Police ने मंगलवार दोपहर को इस मामले में वांछित दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। दो फरार हैं।

थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम मुतैना में दीपावली की रात 11 बजे के करीब पटाखा फोड़ने को लेकर रिटायर्ड फौजी सतपाल(62) पुत्र छतर सिंह की उनके भतीजे सुभाष पुत्र रिशिपाल से विवाद हो गया। उनके अनुसार इसी बीच मौके पर सुभाष का भाई कुलदीप, कुलदीप की पत्नी बबली आदि पहुंच गए। इन लोगों ने सतपाल के साथ मारपीट की। सुभाष ने सतपाल के सिर पर ईंट मारी। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि उन्हें उपचार के लिए एक Hospital में भर्ती करवाया गया। इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही Police ने मंगलवार दोपहर बाद इस घटना में शामिल कुलदीप तथा उसकी पत्नी बबली को हिरासत में लिया है। उन्होंने बताया कि सुभाष और अन्य आरोपित फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतक के परिजनों ने चार लोगों के खिलाफ Murder की धारा में Trial दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि Police आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

Related posts:

CRIMEsofindia.com/dowry-murder-case-against-four-including-husband-over-suspicious-death-of-married-woman/"class="relpost-block-single" >

विवाहिता की संदिग्ध मौत पर पति समेत चार पर दहेज Murder का Trial

अनैतिक काम करने की नियत से गया था महिला के पास, विरोध करने पर उतारा मौत के घाट

मीरजापुर : 69.512 किलो गांजा के साथ तस्कर Arrested

Leave a Comment

Read Next