
शिमला, 20 अक्टूबर (Crimes Of India News) । राजधानी शिमला में एक चौंकाने वाला ऑनलाइन लोन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इसमें एक महिला के बैंक खाते में कुछ ही सेकंड में छह लाख रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर कर दी गई। महिला ने इस संबंध में Police से शिकायत की है। इसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
यह मामला जबलपुर (मध्य प्रदेश) निवासी पायल बसु की शिकायत पर दर्ज हुआ है। फिलहाल वह शिमला जिला के शोघी में रह रही हैं।शिकायतकर्ता पायल बसु ने बताया कि 13 अक्टूबर को उनके बैंक खाते में एकाएक तीन अलग-अलग लोन की रकम आ गई। इनमें एक लाख पचास हजार रुपये, दो लाख चालीस हजार चार सौ उन्नीस रुपये और दो लाख पचास हजार रुपये शामिल हैं। कुल मिलाकर छह लाख चालीस हजार चार सौ उन्नीस रुपये की राशि उनके खाते में डाली गई। पायल का कहना है कि उन्होंने किसी भी लोन के लिए अनुमति नहीं दी थी और न ही कोई आवेदन किया था।
शिकायत मिलने के बाद Police ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना बालूगंज में Indian Judicial Code (बीएनएस) की धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है। माना जा रहा है कि किसी ने उनकी व्यक्तिगत या बैंकिंग जानकारी का दुरुपयोग कर यह साइबर धोखाधड़ी की हो। फिलहाल Police बैंक रिकॉर्ड और डिजिटल ट्रांजेक्शन की पड़ताल में जुटी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह रकम कहां से आई और किसने यह लोन प्रोसेस किया।
Police ने लोगों से अपील की है कि वे अपने बैंक खातों और डिजिटल ऐप्स की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना साइबर हेल्पलाइन 1930 या नजदीकी Police थाने में दें।
—————
(Crimes Of India) / उज्जवल शर्मा

