गौरव गोस्वामी हत्याकांड में फरार आरोपित नैतिक पर 25 हजार का इनाम

फरार आरोपी नैतिक सोनकर

बरेली, 7 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के जनपद बरेली बारादरी इलाके में हुए चर्चित गौरव गोस्वामी Murder कांड में फरार चल रहे आरोपित नैतिक सोनकर की तलाश में Police ने अपनी कोशिशें तेज कर दी हैं। कई दिनों की छापेमारी के बावजूद आरोपित का कोई सुराग न लगने पर एसएसपी अनुराग आर्य ने नैतिक सोनकर पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि यह वारदात बीती 11 सितंबर रात की है, जब विशारतगंज निवासी गौरव गोस्वामी की गोली मारकर Murder कर दी गई थी। इस मामले में अनस उर्फ मुलायम समेत आठ लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इनमें से सात आरोपित पकडे गए हैं। वहीं, नैतिक सोनकर अब तक Police की पकड़ से बाहर है। वह मूलरूप से खुर्रम गोटिया का रहने वाला है। वारदात के वक्त मौके पर मौजूद था और मारपीट में सक्रिय भूमिका निभाई थी। घटना के बाद से ही वह फरार है। Police ने उसके संभावित ठिकानों पर कई बार दबिश दी लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि फरार आरोपित को जल्द Arrested कर लिया जाएगा। Police ने लोगों से अपील की है कि नैतिक सोनकर के बारे में कोई भी सूचना मिलने पर तुरंत Police को दें। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

(Crimes Of India) / देश दीपक गंगवार

Leave a Comment

Read Next