

बदमाश के कब्जे से तमंचा कारतूस और एक स्कूटी बरामद एवं 24 मोबाइल बरामद
प्रयागराज, 25 नवंबर (Crimes Of India) । उप्र के प्रयागराज जिले की Police टीम से हुई मुठभेड़ में सोमवार को पच्चीस हजार का ईनाम बदमाश गिरफतार किया गया है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश एक पैर में गोली लगने से घायल हुआ है। Police टीम ने घायल बदमाश को उपचार के लिए Hospital में भर्ती कराया गया है।
Police उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि मुठभेड़ में गोली लगने घायल बदमाश फतेहपुर जिले के खखरेरु थाना क्षेत्र के मोऊद्दीन का पूरा गांव निवासी मोनू पाल पुत्र देवमुनि पाल है। Arrested मोनू पाल के खिलाफ लूट, छिनैती समेत कुल 19 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। फतेहपुर जिले के विभिन्न थानों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। Police टीम ने इसके कब्जे से चोरी के 24 मोबाइल फोन, स्कूटी एक तमंचा , एक कारतूस , 2 खोखा कारतूस बरामद किया है। बरामदगी के मुताबिक थरवई में विभिन्न धाराओं में Trial दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है और न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया जाएगा। डीसीपी ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थरवई Police टीम सोमवार रात सिंगरामऊ पुलिया स्थित अण्डरपास हॉइवे के पास रात्री चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग में जुटी हुई थी। इसी दौरान बिना नम्बर प्लेट के एक स्कूटी से एक संदिग्ध व्यक्ति जाता हुआ दिखाई दिया। जिसे Police टीम ने रुकने का इशारा किया। लेकिन वह तेजी भागने लगा। Police टीम ने पीछा किया तो वह गोली चला दी। Police टीम ने उसका पीछा किया और आत्मरक्षार्थ Police टीम ने भी गोली चलाया। इस दौरान बदमाश दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे Police ने उपचार के लिए Hospital में भर्ती कराया है।
—————
(Crimes Of India) / रामबहादुर पाल

