घर जा रहे युवक पर तमंचा लगाकर रुपये व मोबाइल लूटा

युवक बाजार से सामान लेकर बाइक से जा रहा था घर

हमीरपुर, 11 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के हमीरपुर जिले में बाइक से घर जा रहे युवक को रास्ते में तीन अज्ञात युवकों ने रोककर कनपटी में तमंचा को लगाकर रुपये, मोबाइल फोन व बाइक की चाभी छीन कर ले गए। पीड़ित ने लूट की घटना की तहरीर थाने में दी। Police ने शनिवार को मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी।

बिवांर थाना क्षेत्र के उमरी गांव के हर्षित पुत्र पुष्पेंद्र तिवारी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि करवा चौथ का त्योहार होने पर सामान की खरीदारी करने के लिए बाइक से कस्बे आया था। सामान को खरीद कर जब वापस घर जा रहा था। तभी पुलिया के आगे रास्ते में राजमाता मंदिर के पास रात को 8,30 बजे के करीब बाइक को खड़ी किए हुए तीन युवक मिल गए। उससे रास्ता पूछने के बहाने रोककर कनपटी में तमंचा को लगाकर जेब में पड़े 2200 रुपये, मोबाइल फोन के साथ बाइक की चाभी छीन लिया। तीनों युवक उसको धमकाते हुए अपनी बाइक से भाग गए। उसने किसी तरह से घर में जाकर अपने परिजनों को जानकारी दी। परिजनों के साथ रात 1 बजे थाने में लूट की तहरीर दी। थानाध्यक्ष नंदराम प्रजापति ने शनिवार को बताया कि तहरीर पर तीनों अज्ञात युवकों के खिलाफ लूट रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। लूट का मामला संदिग्ध लग रहा है फिर भी जांच कर अज्ञात लुटेरों की तलाश कर कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Crimes Of India) / पंकज मिश्रा

Leave a Comment

Read Next